मप्र को 6 राज्यों से जोड़ेंगी 10 स्पेशल ट्रेन, उज्जैन के यात्रियों को भी होगा फायदा

उज्जैन। रेलवे ने मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों को राहत देते हुए प्रदेश से दिल्ली, गुजरात, यूपी, महाराष्ट्र, बिहार और कर्नाटक जाने वाले रेल यात्रियों के लिए 10 स्पेशल ट्रेने चलाई हैं। इनमें से एक ट्रेन ऐसी भी है जिससे उज्जैन ,रतलाम ,नागदा के यात्रियों को भी फायदा होगा। इन ट्रेनों से यात्री मुंबई, पुणे, सूरत, झांसी, दिल्ली, दानापुर और बेंगलुरु जैसे शहरों की यात्रा कर सकते हैं। इसके अलावा करीब 10 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की अवधि भी रेलवे ने बढ़ाई है। इससे लाखों रेल यात्रियों को फायदा मिलेगी। भोपाल रेल मंडल सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने बताया अतिरिक्त यातायात को क्लियर करने के उद्देश्य से रेलवे यात्रियों के लिए स्पेशल ट्रेने चलाता है। इससे जहां एक तरफ यात्रियों सुविधा मिलती है दूसरी तरफ मध्य प्रदेश और भोपाल रेल मंडल के लाखों रेल यात्रियों को फायदा होगा।

प्रदेश के इन स्टेशनों से यात्री कर सकेगें सफर

यह ट्रेनों प्रदेश के कुछ मुख्य शहरों के स्टेशनों पर हॉल्ट लेकर रवाना होंगी। जिसमें भोपाल, बीना, विदिशा, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, चाचौड़ा बीनागंज, ब्यावरा, राजगढ़ स्टेशन, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, कटनी, इटारसी, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर आदि जैसे स्टेशन शामिल हैं।

नई स्पेशल ट्रेन में यह भी शामिल है।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस के मध्य 13-13 ट्रिप स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। गाड़ी संख्या 02199 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 6 जुलाई से 28 सितंबर तक प्रति गुरुवार को विरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन से शाम 4.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शाम 4 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02200 बांद्रा टर्मिनस-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी साप्ताहिक सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन 8 जुलाई से 30 सितंबर तक प्रति शनिवार को बांद्रा टर्मिनस स्टेशन से सुबह 5.10 बजे प्रस्थान कर सुबह 5 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पहुंचेगी। रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में दतिया, डबरा, ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, रुठियाई, चाचौड़ा बीनागंज, ब्यावरा राजगढ़, मक्सी, उज्जैन, नागदा, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वड़ोदरा, भड़ूच, सूरत, वापी, बोरीवली स्टेशनों पर रुकेगी।