शासकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
बड़नगर। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बड़नगर में मंगलवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी के निदेर्शानुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के द्वारा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को मतदान संबंधी आवश्यक अधिकारों से जागरूक करके प्रत्येक मत के महत्व से अवगत कराया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर लक्ष्मण चेलानी द्वारा छात्रों को मतदाता जागरूकता शपथ दिलाई गई तथा प्रत्येक छात्र को वोट डालने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा । छात्र छात्राओं को मतदान में सक्रिय भागीदारी को लेकर महाविद्यालय परिसर में केंपस एम्बेसडर की नियुक्ति संबंधी जानकारी दी गई तथा केंपस एम्बेसडर को यह दायित्व भी सौंपा गया कि वह अपने आसपास के सभी सक्रिय मतदाताओं को आवश्यक मतदान के लिए प्रेरित भी करें। महाविद्यालय के पूर्व एनएसएस अधिकारी प्रोफेसर मनोज लश्करी ने युवा मतदाताओं को वोटर पोर्टल के माध्यम से एपिक कार्ड बनवाने व मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की प्रक्रिया को विस्तार से बताया।