सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह का आयोजन

महिदपुर। ईपीईएस मा, वि, क्र 1 महिदपुर के सहायक शिक्षक वासुदेव शर्मा का सेवानिवृत्ति पर सम्मान किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उ,उ,मा,वि महिदपुर के प्राचार्य किशोर परमार थे। विशेष अतिथि बी,एस सी गजेन्द्र सूर्यवंशी ,संतोष गुलांटी , जनशिक्षकद्वय सत्यनारायण शर्मा व शोभाराम राठौर थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक श्रीमती सीमा मल्होत्रा ने की। अतिथियों ने एवं विद्यालय परिवार की और से श्री शर्मा का शाल श्रीफल भेट कर साफा बांधकर उपहार भेट कर सम्मान किया गया । अतिथियों ने श्री शर्मा के सेवा काल पर उनके योगदान पर उद्बोधन दिया । स्वागतकर्ता मे विद्यालय परिवार से श्रीमती सुषमा मल्होत्रा, मा,शि, श्रीमती प्रतिमा प्रधान, प्र,अ प्रा,वि श्रीमती प्रवीणा दुआ, मुकेश सूर्यवंशी, श्रीमती प्रमिला पंचोली, श्रीमती पुष्पा पालीवाल , रोशन भैसारे , कु. अनिता कमलकर , तरूण मोडक ,व उर्दू मा,वि, व उर्दू प्रा,वि,के विद्यालय परिवार द्वारा भी शाल श्रीफल भेट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन स्वस्तिक ठाकुर ने किया। स्वागत उपरांत एक रेली के रुप मे बंग्गी मे बिठा कर शर्मा दंपति को उनके निवास स्थान शास्त्री कालोनी महिदपुर तक बिदा किया गया।