ग्राम बोदिना में बीती रात घर में जा घुसा तेंदुआ, पीछे कमरे में अंदर रह गया एक बच्चा
रातलाम। जिले के ग्राम बोदिना में बीती रात एक तेंदुआ घुस गया। तेंदुआ एक घर के बरामदे में जा कर बैठ गया। गांव में हड़कम उस वक्त मचा जब तेंदुआ जिस घर के बरामदे में जा घुसा था वही पीछे कमरे में एक बच्चा अंदर रह गया था। ग्रामीणों ने इस बच्चे को घर के ऊपर बने टिन शेड को हटाकर बाहर निकाला।इसके बाद रतलाम जिले की वन विभाग की टीम ने आकर मोर्चा संभाला लेकिन सनसाधन के अभाव ने तेंदुए को पकड़ने में असमर्थ रहा। हालाकि तेंदुआ जिस बरामदे में था उसे लोहे की जाली से कवर कर दिया गया था। जिससे तेंदुआ कही भाग न सके ओर किसी भी ग्रामीणों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा सके। इसके बाद उज्जैन से वन विभाग की रेस्क्यू टीम को बुलवाया गया। जो सुबह तड़के 4 बजे गांव बोदिना पहुंची। रातभर गांव के लोग दहशत में रहे। उज्जैन से टीम के आने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। रेस्क्यू टीम ने बड़ी मशक्कत से तेंदुए को बेहोश करके पकड़ा। उसके बाद उसे लोहे के एक बड़े पिंजरे मे रख कर टीम अपने साथ ले गई ।