सेठीनगर के 2 मंजिला मकान में छत के रास्ते चोरों का धावा

उज्जैन। चार दिनों से बीमार बेटी से मिलने गई खाद्य बीज निगम की महिला अधिकारी के मकान पर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया। छत के रास्ते आये चोरों ने 2 मंजिला मकान से सोने-चांदी के आभूषण और 70 हजार रुपए नगद चोरी किये है।
माधवनगर थाना क्षेत्र के सेठीनगर में मेनरोड पर खाद्य बीज निगम में बाबू के पद पर पदस्थ सुषाम पति स्वर्गीय प्रमोद वर्मा निवास करती है। 2 मंजिला मकान में वह अकेली रहती है। उनकी तीन बेटियां है, जिनकी शादी हो चुकी है। 1 जुलाई को छोटी बेटी की तबीयत खराब होने पर वह इंदौर गई थी। 5 जुलाई की रात वापस लौटी और ताला खोला। कमरे में रखी अलमारी खुली दिखाई दी और पलंग पेटी पर रखे बिस्तर जमीन पर पड़े मिले। किचन में भी डिब्बे खुले और बिखरे पड़े थे। चोरों ने छत पर बने टॉवर की दिवार तोड़कर चैनल गेट की फ्रेम को अलग कर दिया था। चोरी की सूचना माधवनगर थाना पुलिस को दी गई। रात में ही एसआई सलमान कुरैशी जांच के लिये पहुंचे। सुषमाा वर्मा ने बताया कि चोरों ने अलमारी में रखे 70 हजार से अधिक नगद चोरी करने के साथ चार सोने की चेन लगभग 2 तोला वजनी, 12 ग्राम की तीन अंगूठी, एक 15 ग्राम वजनी चेन, चांदी की तीन जोड़ पायल, 5 जोड़ चांदी की बिछिया और एंड्राइड मोबाइल चोरी किया है। रात में चोरी का प्रकरण दर्ज करने के बाद सुबह पुलिस ने फिगंर प्रिंट एक्सपर्ट टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किये। एसआई सलमान कुरैशी का कहना था कि मकान चार दिनों से सूना पड़ा था। आसपास लगे कैमरों से 1 जुलाई से 5 जुलाई तक के बीच फुटेज देखे जा रहे है। फिलहाल यह कहना मुश्किल है कि वारदात दिन में हुई या रात में। लेकिन बदमाशों की तलाश शुरू कर दी गई है।