अहमदाबाद में आयोजित होगा जी 20 सम्मेलन, देशों के बड़े शहरों के महापौर होंगे शामिल

इंदौर ।  सात और आठ जुलाई को अहमदाबाद में जी 20 का आयोजन होने जा रहा है । अर्बन-20 के तहत होने वाले इस सम्मेलन में छह प्राथमिकता वाले विषयों पर विशेष रूप से चर्चा होगी। सम्मेलन में शामिल होने वाले मेयर अपने-अपने यहां के अनुभव बताएंगे..इस दौरान इसके आधार पर सुधार और बदलाव की भावी राह तय करने की भी कोशिश की जाएगी। देश के सबसे साफ शहर यानी इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी जी 20 सम्मेलन में शामिल होने अहमदाबाद जाएंगे..महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जब से जी-20 की अध्यक्षता मिली है। उसके बाद से लगातार देश में अलग अलग फ़ील्ड अलग अलग सेक्टर में देश भर में मंथन हुआ है। वहीं अब सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दृष्टि से अब जी 20 के माध्यम से दुनिया भर के देशों के बड़े शहरों के महापौर 7-8 जुलाई को अहमदाबाद आने वाले है.. यहां अलग अलग विषयों पर चर्चा होगी.. इसमें ख़ास बात यह है की इंदौर को भी क्लाईमेट और फ़ाइनेंसिग विषय पर बात रखने का अवसर मिलेगा जो कि इंदौर के लिए गौरव की बात है । साथ ही इंदौर के सॉलिड वेस्ट मेंजेजमेंट के मॉडल को भी वहाँ प्रदर्शित किया जाएगा ।