भैरवगढ़ जेल में भी मनेगा सावन महोत्सव, कैदी कर पाएंगे महाकाल की आराधना

उज्जैन।  धार्मिक नगरी में सावन मास का खास महत्व है, इस बार अधिक मास होने की वजह से 2 सावन है। जिस कारण 2 महीने भक्त बाबा महाकाल की भक्ति में डूबे रहेंगे। जिसको देखते हुए भैरवगढ़ जेल में भी हिंदू धर्म से जुड़े हुए कई बंदी पूजन पाठ और उपवास करेंगे। जिसको देखते हुए जेल अधीक्षक ने भी कैदियों के लिए खास व्यवस्था की है। जेल अधीक्षक मनोज साहू ने बताया कि सावन मास को देखते हुए कैदियों को फलाहार और खिचड़ी की व्यवस्था जेल में की जाएगी। वही जेल में धार्मिक माहौल बना रहे जिसको देखते हुए कैदियों को कई आयोजनों से जोड़ कर धार्मिक कार्यक्रम भी कराए जाएंगे।