विवादित फिल्म आदिपुरुष, याचिकाकर्ता ने याचिका में संशोधन के लिए लिया समय
इंदौर। विवादित फिल्म आदिपुरुष को लेकर हाई कोर्ट में चल रही जनहित याचिका में याचिकाकर्ता ने संशोधन प्रस्तुत करने के लिए समय ले लिया। याचिका की सुनवाई गुुरुवार को युगलपीठ के समक्ष हुई थी। शासकीय अधिवक्ता ने सवाल उठाया था कि याचिका में 18 याचिकाकर्ता हैं, लेकिन यह नहीं बताया गया है कि उन्होंने अब तक समाजहित के क्या-क्या कार्य किए और याचिका दायर करने के पीछे उनका उद्देश्य क्या है। इस पर कोर्ट ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा था कि वे याचिकाकतार्ओं के बारे में उक्त सवालों का जवाब दें। इस पर याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट से याचिका में संशोधन की अनुमति मांग ली। कोर्ट ने अनुमति देते हुए संशोधन के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। याचिका में अगली सुनवाई सप्ताहभर बाद होगी।
यह है मामला
फिल्म आदिपुरुष को लेकर अलग-अलग राज्यों की हाई कोर्ट में याचिकाएं चल रही हैं। आरोप है कि फिल्म में आराध्य देवताओं का गलत तरीके से चित्रण किया गया है जो कि आपत्तिजनक है। फिल्म में रामायण के तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की गई है। तथ्यों को तोड़मरोड़कर दिखाया गया है। इससे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं।