गोल्ड-सिल्वर की कीमतों में उछाल- चांदी में 1500 रुपये किलो की तेजी, सोना 60 हजार पार

ब्रह्मास्त्र इंदौर

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रही उथल-पुथल से सोना-चांदी के भाव में लंबे समय से तेजी-मंदी का दौर चल रहा है। हर दिन भाव ऊपर-नीचे हो रहे हैं। गुरुवार को चांदी में 1500 रुपये किलो की तेजी आई, वहीं सोने में 50 रुपये प्रति 10 ग्राम की मामूली वृद्धि हुई। आरटीजीएस में चांदी 72600 रुपये किलो और सोना 60100 रुपये प्रति 10 ग्राम रहे। अचानक भाव में तेजी को लेकर सराफा व्यापारियों द्वारा बातें की जा रही है। ज्यादातर व्यापारियों द्वारा इसे सटोरियों की तेजी बताई जा रही है।

सराफा बाजार में लंबे समय से असमंजस का माहौल बना हुआ है। कभी सोनाझ्रचांदी के भाव आसमान छू रहे हैं तो कभी नीचे आ रहे हैं। थोड़े-थोड़े समय में अप्रत्याशित तेजीझ्रमंदी को कोई भी ठीक से समझ नहीं पा रहा है और कारोबार की चाल बिगड़ रही है।