आईटीआई नेपानगर में प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम किया आयोजित।
नेपानगर । शासकीय आईटीआई नेपानगर में मूलभूत सिलेबस के साथ कुछ रोजगार उन्मुखी कोर्सेज जैसे Arduino, C C++ प्रोग्रामिंग, QCad, Blender चलाए जा रहे थे ।जिनके सर्टिफिकेशन हेतु आईटीआई की संबद्धता IIT Bombay से की गई ।ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश का पहला आईटीआई नेपानगर है ।IIT Bombay ने उक्त कोर्सेज की परीक्षा ली जिसमे लगभग सभी प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुए ।दिनांक 7 जुलाई को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम रखा गया जिसका संचालन आशीष सोनी द्वारा किया गया ।अतिथि के रूप ने भारती पाटिल नगरपालिका अध्यक्ष नेपानगर , अभिलाष मरावी GM जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, अमित कुमार ऊके एमजीएनएफ फेलो उपस्थित थे ।
रिपोर्ट धनराज पाटिल