विधानसभा की प्रमुख मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास पर की मुलाकात

आलोट। मुख्यमंत्री निवास पर उज्जैन संभाग की विधानसभाओं से प्रमुख कार्यकर्ताओं को विशेष समय देकर आमंत्रित किया गया जिसमें जिला अध्यक्ष राजेंद्र सिंह लुनेरा के नेतृत्व में आलोट विधानसभा के संयोजक नंदन जैन एवं ओपेन्द्र सिंह यादव जिला उपाध्यक्ष द्वारा विधानसभा क्षेत्र की संपूर्ण जानकारी देते हुए क्षेत्र के आवश्यक कार्यों का उल्लेख किया जिसमें प्रमुख कार्य आलोट क्षेत्र में शुगर मिल की हजारों बीघा कृषि भूमि है जिस पर विभिन्न गांव के कृषकों द्वारा 60 70 वर्षों से खेती कर परिवार का पालन पोषण कर रहे हैं लेकिन भूमि का स्वामित्व का कोई दस्तावेज नहीं है और ना ही उनके नाम से कोई राजस्व रिकॉर्ड में दर्ज है ऐसी स्थिति में किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है यदि शासन द्वारा इस संबंध में उचित निर्णय लेकर नियम अनुसार शासकीय गाइडलाइन या जो भी निर्णय हो उसी अनुसार यदि रजिस्टर्ड दस्तावेज के माध्यम से स्वामी का अधिकार प्रदान करने पर 10000 से अधिक किसानों को भूमि स्वामी होने का सीधा लाभ होगा साथ ही शासन को भी राजस्व के रूप में अरबों रुपए की राशि प्राप्त होगी किसानों के हित में यह निर्णय किया जाना चाहिए। विक्रमगढ़ आलोट गेट नंबर 20 पर सीक्रेट ओवर ब्रिज का रिवाइज्ड ऐस्टीमेट 23 करोड़ रुपए की स्वीकृति हो चुकी है परंतु टेंडर प्रक्रिया अभी तक पूर्ण नहीं हुई उक्त कार्य को प्रारंभ किया जाए।

38 करोड़ की लागत से बनाया गया नवोदय विद्यालय का विधिवत उद्घाटन नहीं हुआ जिसको शीघ्र द्वितीय फेस का शुभारंभ किया जाए गोगापुर आलोट मार्ग धरोला होते हुए गुराडिया रोड से जोड़ने वाला बायपास रोड सीक्रेट किया जाए स्वीकृत किया जाए जावरा आलोट मार्ग हाउसिंग बोर्ड से वीक्रम क्लब तक कायाकल्प रोड जिसका भूमि पूजन किया गया आपके हाथों से किया गया था कार्य प्रारंभ किया जाए जिससे 300 परिवारों को सुविधा प्राप्त होगी आईटीआई कॉलेज से ईदगाह रोड्स गोगापुर मार्ग 1 किलोमीटर सीमेंट कंक्रीट रोड बनाया जावे ताल में आपके द्वारा की गई घोषणा अनुसार स्टेडियम निर्माण का कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाए।ताल फांटा से चंबल नदी तक फोर लाइन रोड बनाया जावे मनषापूर्ण हनुमानसे लुहारी, नागदी से निमन, होलडी से डिकरिया,लोद से मुंडलाराम,गारगडियासेजुनी गारगर्डिया रोड स्वीकृत किया जावे कसारी से डऐलनपुर रोड बनाया जावे 400किसानों को लाभ होगा ।

अति प्राचीन अति प्राचीन अनादि कल्पेश्वर महादेव मंदिर, नीलकंठऐस्वर मंदिर सिपावरा, जोगणिया माता मंदिर बरखेड़ा मनूनिया महादेव मंदिर राम सिंह दरबार दक्षिणेश्वरी कालिका माता मंदिर श्रद्धा हजारों धरमालू प्रति दिन आते हैं 1 ,1करोड़ रुपए सीक्रेट हेतु स्वीकृत किए जा वे जिस समस्त आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हो सके माननीय मुख्यमंत्री जी द्वाराउपरोक्त प्रस्तावों का निरीक्षण करवा कर शीघ्र हल करने की बात कही इस दौरान हेमराज हाड़ा जनपथ अध्यक्ष बड़ावदा शांतिलाल पाटीदार मंडल अध्यक्ष बरखेड़ा के भी उपस्थित थे ।