दिग्गी पुत्र इंदौर- उज्जैन कांग्रेस के प्रभारी जयवर्धन सिंह का दावा– इंदौर की सभी सीटें जीतेगी कांग्रेस,,उज्जैन में भी बढ़ेगी सीटों की संख्या

इंदौर। विधानसभा चुनाव के लिए इंदौर-उज्जैन कांग्रेस के प्रभारी जयवर्धन सिंह शहर में लगातार डेरा डाल रहे हैं। इंदौर में जयवर्धन सिंह ने भी कहा कि कांग्रेस इस बार मालवा-निमाड़ की 70 से 80 फीसदी सीटें जीत रही है। इंदौर-उज्जैन के प्रभारी बतौर आने वाले विधानसभा चुनाव में इंदौर व उज्जैन में कांग्रेस कितनी सीटें जीत सकती है? इस पर पूर्व मंत्री का कहना है कि इंदौर की सभी 9 सीटों पर मजबूती से काम कर रहे हैं। हमारे पास दमदार दावेदार हैं। हर सीट पर, मैं आपको दावे के साथ कह सकता हूं कि इस बार इंदौर की हर सीट पर कांग्रेस विजय प्राप्त कर सकती है। उज्जैन में भी यही स्थिति बन रही है। उज्जैन में वर्तमान में 4 सीट हमारे पास है। अब की बार यह संख्या और बढ़ेगी।
उन्होंने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 150 से 170 सीटें मिलेंगी। मप्र की जनता इस बार परिवर्तन चाहती है वह भाजपा से परेशान और त्रस्त है। इस परिवर्तन की शुरुआत मालवा-निमाड़ से होगी। प्रदेश के चुनाव में मालवा-निमाड़ का बहुत प्रभाव रहता है। कर्नाटक में भी हमने देखा की राहुल गांधी की यात्रा वहां की 20 सीटों से गुजरी थी, जिसमें से 17 सीटें कांग्रेस ने जीती। वैसे ही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की यात्रा भी मालवा-निमाड़ से होकर गुजरी है। उनकी यात्रा ने बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, इंदौर, उज्जैन और आगर मालवा होते हुए राजस्थान में प्रवेश किया था। इसलिए हमें विश्वास है कि कांग्रेस इस चुनाव में मालवा-निमाड़ की 70 से 80 प्रतिशत सीटों पर जीत दर्ज करेगी।