प्रेमी युगल पेड़ पर एक ही फंदे पर लटके मिले
नेपानगर। खकनार थाना क्षेत्रान्तर्गत देड़तलाई चौकी के शेखपुरा ग्राम में प्रेमी युगल पेड़ पर एक ही फंदे पर लटके मिले,
दोनों ही शादी शुदा ने अपनी जीवन लीला की समाप्त, रमेश पिता धूम सिंह और अनीता पति लक्ष्मण, दोनों ग्राम जामपानी निवासी, रिश्ते में मामा बुआ के बेटा बेटी 2 दिनों से थे लापता ।
रिपोर्ट धनराज पाटील