अच्छी वर्षा की कामना को लेकर पैदल भेैसवामाता जा रही महिलाएं

पड़ाना। हर वर्ष की तरह इस बार भी आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं क्षेत्र के प्रसिद्ध भेैंसवामाता मां बिजासन का आशीर्वाद पाने एवं गांव की सुख समृद्धि के साथ अच्छी बारिश की कामना को लेकर प्रतिदिन जत्थे के रूप में कई किलोमीटर पैदल चलकर टोलियां के साथ भेैंसवा धाम पहुंचकर आशीर्वाद प्राप्त कर रही है। वही अंचल के गांव आसारेटा पंवार, टिकोद, पिपलोदा, नौलाया सहित अन्य गांवों से पैदल चलकर महिलाएं अपने गांव की सुख समृद्धि के साथ अच्छी बारिश की कामना को लेकर हर वर्ष पैदल यात्रा कर रही है, जिसमें कई बुजुर्गों महिलाओं सहित कई महिलाएं नंगे पैर पैदल चलकर चुनरी चढाकर पूजा-अर्चना के साथ मां भैंसवामाता बिजासन का आशीर्वाद प्राप्त कर रहीं हैं। वहीं पैदल यात्रियों का समाजसेवियों के द्वारा शनिवार को मऊ-पडाना रोड पर महिलाओं ने थोड़ी देर विश्राम कर अपनी पदयात्रा को पुन: शुरू किया।