भाजपा सरकार सोदेबाजी कर प्रदेश में बनी- मोरवाल
बड़नगर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने क्षेत्र में अपनी सक्रियता को तेजी से बढ़ाया है। इसी कड़ी में
ग्राम खरसोदखुर्द में कार्यकर्ता सम्मेलन, मण्डलम् व सेक्टर कमेटी की बैठक की गई। जिसमें खरसोदखुर्द, हरनावदा, मुण्डत, खेड़ानारायण, खण्डोदा, पलवा, सिमलावदा, उटवास, पलदुना, सिजावता, राजोटा, गावड़ीलोधा, किलोली, सुनेड़ा, चिचोड़िया, उकारपुरा, लबायचा, गुरावदा, सेमलखेड़ी, महुड़ीखेमा, बालोदा हसन, दुनालजा, धुरेरी,
सरसाना, घुड़ावन, भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व आम जन उपस्थित थे। कार्यकतार्ओं ने विधायक मोरवाल का स्वागत ढोल ढमाकों के साथ व साफा बांधकर किया। विधायक मोरवाल ने 3 करोड़ 29 लाख की लागत से बनी खरसोदखुर्द सातवामील व्हाया किलोली पहुच मार्ग का लोकार्पण किया जो सड़क पिछले 50 वर्षो में पहली बार विधायक मुरली मोरवाल के द्वारा स्वीकृत करवाकर बनाई गई। साथ ही ग्राम खेडा माधव में 3 लाख की लागत सेसी.सी. रोड़ का भूमि पुजन, ग्राम झलारिया में 3 लाख की लागत से बनने वाली सी.सी. रोड़ का भूमि पुजन किया।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विधायक मोरवाल ने कहा कि जिस प्रकार से मेरा विडियों जिसमें मेरे द्वारा भाजपा नेताओं के सोदाबाजी कर 45 करोड़ देने की बात कही है वायरल हो रहा है जिसमें भाजपा के कुछ नेता उसे छुठा बता रह है मैं उनसे कहना चाहता हूॅ की आपकी सरकार सोदेबाजी कर के बनी है इस प्रकार के प्रलोभन आपने उज्जैन जिले के सभी कांग्रेस विधायकों को दिये थे। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल पटेल, प्रदेश प्रवक्ता राजेश तिवारी, एडव्होकेट करणसिंह पण्डया, ब्लाक अध्यक्ष हेमन्त उपाध्याय, पूर्व जनपद सदस्य डी.पी. भाईजी, विधायक प्रतिनिधि रामलाल माली, मनोहरलाल शर्मा, शहर अध्यक्ष प्रविण बिलाला, जनपद सदस्य राधेश्याम परमार, रमेश शर्मा, जसवंत मकवाना, आई.टी. सेल अध्यक्ष साहिल डेहलवी, दशरथ पाटीदार,सरपंच रामेष्वर बैरागी, मोहनसिंह चैहान, अजय दिक्षित, इन्दरसिंह डाबी, अजय जाट, राजाराम जाट, बलरामसिंह राठोर, निहालसिंह डोडिया, कमल गुर्जर, पूर्व जनपद सदस्य रमेषचन्द्र खटीक सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी व ग्रामीणजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मनिष पंड्या ने किया। जानकारी प्रशालसिंह पण्डया ने दी।