हिंदू युवती का फोटो स्वजन ने बुर्के में देखा, कार्रवाई को लेकर लगा रहे थाने के चक्कर
इंदौर। बजरंग दल के कार्यकतार्ओं ने लव जिहाद के मामले में कार्रवाई की मांग करते हुए परदेशीपुरा थाने का घेराव किया। दरअसल, 27 जून को मुस्लिम युवक हिंदू युवती को अपने साथ लेकर गया है। स्वजन कई बार थाने पर शिकायत लेकर पहुंचे तो उन्हें वापस लौटा दिया गया। इसके बाद बजरंग दल ने विरोध किया तो पुलिसकर्मियों ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का हवाला देते हुए मंगलवार को कार्रवाई करने की बात कही। बजरंग दल के इंदौर विभाग संयोजक प्रवीण दरेकर के मुताबिक, पीड़ित परिवार ने बताया कि 19 वर्षीय युवती रेडीमेड कांप्लेक्स में काम करती थी। इस दौरान उसकी दोस्ती वहां रहने वाले एक मुस्लिम युवक से हो गई। इसके बाद वह बहला-फुसलाकर उसे अपने साथ ले गया। हमने दो दिन पहले इंटरनेट मीडिया पर युवती का फोटो बुरखे में देखा। इसके बाद हम थाने पर शिकायत लेकर पहुंचे तो पुलिस ने अदम चेक काट कर हमें वहां से रवाना करवा दिया। युवती मुस्लिम युवक के साथ औरंगाबाद में अपनी मौसी के पास पैसे लेने के लिए भी पहुंची। वहां उसे समझाया भी, लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद 10 हजार रुपये लेकर रवाना हो गई।
थाने के बाहर गाए राम के भजन
इधर, आक्रोशित कार्यकर्ता थाने के बाहर बैठकर भगवान राम के भजन करने लगे। इसके बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला मंत्री अंकित मौर्य, आकाश हेवड़े, सुरेन्द्र ओसवाल, बबलू साहू, सागर शिंदे आदि मौजूद थे।