उज्जैनवालों के आज से महाकाल में अलग गेट से नि:शुल्क दर्शन शुरू होंगे
उज्जैन। उज्जैन वालों के लिए महाकाल मंदिर में आज मंगलवार से अलग गेट से नि:शुल्क दर्शन सुविधा शुरू हो रही है। सुबह 10 बजे मंदिर प्रबंध समिति द्वारा यह व्यवस्था शुरू कर दी जाएगी।
गेट नंबर 1 से शहर के लोग मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। उन्हें गेट पर सुरक्षाकर्मियों को अपना आधार कार्ड दिखाना होगा। मंदिर समिति के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम, महापौर मुकेश टटवाल, मंदिर समिति सदस्य पुजारी प्रदीप गुरु के प्रयासो से 25 जून की बैठक में इसे लेकर निर्णय लिया गया था। स्थानीय निवासी आधार कार्ड दिखाकर निशुल्क मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। उनके लिए अलग से द्वार की व्यवस्था की गई है। प्रात: 10 बजे सर्वप्रथम उज्जैन के प्रथम नागरिक महापौर मुकेश टटवाल एवं समिति सदस्यों द्वारा अवंतिका द्वार का शुभारम्भ किया जायेगा। 7 दिनों तक उज्जैन शहर के लोग आधार कार्ड दिखाकर 11 जुलाई से मंदिर में नि:शुल्क प्रवेश कर सकेंगे।
शहर के लोग दर्शन का वेबसाइट पर आॅनलाइन पंजीयन भी कर सकेंगे
प्रशासक सोनी ने बताया कि अतिशीघ्र उज्जैनवासियों के लिए मंदिर की वेबसाइट ६६६.२ँ१्रेंँं‘ं’ी२ँ६ं१.ूङ्मे पर एक लिंक जनरेट करेंगे, जिसके माध्यम से आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन भी कर सकेंगे। रजिस्ट्रेशन में दर्शनार्थियों के फोटो को आधार से लिंक करने के बाद दर्शनार्थी कभी भी भगवान दर्शन हेतु आ सकेंगे। समिति द्वारा सभी सुविधाएं निशुल्क प्रदान की जाएगी। मंदिर में दर्शन संबंधी अन्य जानकारी व शिकायत के लिए टोलफ्री नम्बर 18002331008 से संपर्क कर सकते हैं।