आधार कार्ड दिखाकर होंगे महाकाल दर्शन, दर्शन के लिए बनाया गयाअवंतिका द्वार

उज्जैन। शहर वासियों के लिए सावन का महीना खुशखबरी लेकर आया है, उज्जैन वासियों को आज 11 जुलाई से बाबा महाकाल के दर्शन का लाभ अब सुगमता और आसानी से मिलेगा। इसी के तहत आज महापौर मुकेश टटवाल एवं महाकाल मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने मंगलवार को महाकाल के नए अवंतिका द्वार का विधिवत पूजन अर्चन कर लोकार्पण किया । उज्जैन शहर की धर्म प्राण जनता एवं श्रद्धालुओं को आधार कार्ड दिखाकर गेट से प्रवेश दिया जाएगा। यहाँ बता दे की महाकाल लोक बनने के बाद से एवं उज्जैन महाकाल मंदिर क्षेत्र के विस्तारीकरण से उज्जैन के महाकाल के भक्तों को महाकाल मंदिर में जाने में परेशानी हो रही थी । इन्ही सब परेशानियों को जनप्रतिनिधियों ने समझा और बैठक में निर्णय लिया कि सावन माह में उज्जैन शहर के लिए मंदिर के गेट अलग से खोले जाएं। जिसके लिए तेजी से निर्माण कार्य कराया गया और वह शुभ घड़ी 11 जुलाई को अब  उज्जैन की जनता बाबा महाकाल के दर्शन कर आसानी से कर पाएगी।