शिक्षकों को अभी तक प्राप्त सुविधाएं केवल शिक्षक कांग्रेस के प्रयास से
खिलचीपुर। मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस के प्रांतीय अधिवेशन कटनी में आयोजित कार्यक्रम में संस्थापक श्री रामेश्वर नीखरा पूर्व सांसद ने बताया कि शिक्षकों का प्रथक से केडर बनाकर उन्हें सम्मानित वेतनमान दिलवाने शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 60 से 62 करवाने तथा ग्रामीण क्षेत्र से स्थानीय युवकों को शिक्षाकर्मी के नाम पर नियुक्ति दिलवाने आदि कार्यों में शिक्षक कांग्रेस कोही श्रेय जाता है।
शपूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के कार्यकाल में जबकि न्यायालय द्वारा सभी प्रकार की नियुक्ति पर स्टे लगा हुआ था ऐसे समय में ग्रामीण शिक्षित बेरोजगार युवकों के लिए रोजगार दिए जाने के लिए बराबर जनता द्वारा मांग की जा रही थी। ऐसे में ग्राम पंचायतों को अपने ही ग्राम के शिक्षित बेरोजगारों को?500 महीना पर शिक्षा कर्मियों की नियुक्ति के अधिकार देकर युवकों के लिए रोजगार का आसान तरीका निकाला और आज वे नियमित होकर 60 हजार प्राप्त कर रहे हैं हम झूठी और लुभावनी घोषणाओं पर विश्वास नहीं करते हम जो कहते हैं वह करते हैं।
मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस द्वारा अभी जो ज्ञापन श्री जेपी अग्रवाल पूर्व सांसद एवं सचिव अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस व प्रभारी मध्य प्रदेश: को दिया गया है उसमें पुरानी पेंशन बहाल प्रथमनियुक्ति दिनांक से पेंशन का लाभ अतिथि शिक्षकों को नियमितीकरण गुरुजीको नियुक्ति दिनांक सेक्रमोन्नति आदि मांगों के संबंध में कांग्रेसी सरकार बनते ही निर्णय लिया जाएगा।
इस अवसर पर राजागढजिला शिक्षक कांग्रेस द्वारा श्री नीखरा को जन्मदिन पर शाल एवं श्रीफल प्रसाद के साथ साफा बांधकर बधाई दी जाने पर श्री रामेश्वर नीखरा ने जिले के शिक्षकों को धन्यवाद व्यक्त किया। प्रांतीय अधिवेशन में खिलचीपुर से महेश श्रीवास्तव राजकुमार सिंह खींची भगवान सिंह खींची दिनेश चंद्र गुरगेला सिद्धनाथ दांगी राजगढ़ से दौलत राम पवार सुस्तानी से गुर्जर उदल खेड़ी देवी सिंह नागर आदि ने भाग लिया।