गोल्ड लोन के नाम पर करोड़ों के घोटाले मामले में दिया धरना, करणी सेना ने कराया बैंक बंद
शाजापुर। जिले के मक्सी थाने के ग्राम नैनावद में गोल्ड लोन के नाम पर 4 करोड़ रुपए से अधिक के घोटाले मामले में मंगलवार को करणीसेना ने बैंक के बाहर धरना प्रदर्शन किया। करणी सेना के कार्यकर्ताओं और गोल्ड लोन के नाम पर धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने बैंक के बाहर दो घंटे से ज्यादा समय तक धरना दिया, इस दौरान बैंक बंद रही और पूरा स्टाफ बैंक के अंदर मौजूद रहा। धरना प्रदर्शन की जानकारी लगने पर शाजापुर एसडीओपी दीपा डोडवे, मक्सी थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। एसडीओपी ने धरना दे रहे लोगों को समझाइश दी । और कहा पूरे मामले की जांच ईओडब्ल्यू उज्जैन द्वारा की जा रही है,इस मामले में मक्सी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। बैंक द्वारा गोल्ड लोन के सभी उपभोक्ताओं को नोटिस जारी कर राशि जमा कराने को कहा, जिसके चलते करणी सेना और धोखाधड़ी के शिकार लोगों ने धरना प्रदर्शन किया।
रिपोर्ट मनोज जैन