झाबुआ में एसडीएम पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार, छात्राओं को गलत तरीके से छुआ
झाबुआ। झाबुआ एसडीएम सुनील कुमार झा को छेड़खानी के आरोप में पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया है। एसडीएम रविवार को जिला मुख्यालय के एक छात्रावास का निरीक्षण करने पहुंचे थे। आरोप है कि उन्होंने आदिवासी बालिकाओं से बातचीत करते हुए उन्हें गलत तरीके से छुआ। मामले की शिकायत सोमवार को हुई। मंगलवार अल सुबह केस दर्ज किया गया। कलेक्टर के प्रतिवेदन पर कमिश्नर पवन शर्मा ने सुनील कुमार झा को सोमवार को सस्पेंड कर दिया था। मंगलवार को पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए उनके आवास पर पहुंची।