सर्जरी में लापरवाही : इंदौर के तीन डाक्टरों पर गैरइरादतन हत्या का केस
एनेस्थेसिया के ओवरडोज से अमित की हो गई थी मौत
इंदौर। सर्जरी में लापरवाही करने वाले तीन डाक्टरों के खिलाफ पुलिस ने गैरइरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। आरोपी डाक्टरों की लापरवाही से 17 साल के किशोर की मौत हो गई थी। सड़क हादसे में घायल किशोर को आपरेशन के लिए भर्ती करवाया गया था।
लसूड़िया पुलिस के अनुसार 17 वर्षीय अमित सेन को सड़क हादसे में घायल होने पर 29 मई को राजश्री नर्सिंग होम (मार्तंड चौक) में भर्ती किया था। बाएं पैर में चोट लगने पर उसका आपरेशन करना था। डॉ. खुशबू चौहान ने बेहोशी के लिए इंजेक्शन दिया था। आरोप है कि ओवरडोज देने के कारण अमित की मौत हो गई। एनेस्थेसिया के ओवरडोज के कारण अमित मौत हो गई। सोमवार रात पुलिस ने मामले में डाक्टर देवेंद्र भार्गव (अस्पताल संचालक), कुश बंडी (हड्डी रोग विशेषज्ञ) और खुशबू चौहान (निश्चेतना विशेषज्ञ) के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
पंजीयन खत्म होने के बाद भी चल रहा था अस्पताल
सड़क हादसे में घायल अमित चौहान की मौत के बाद मामले की कलेक्टर ने जांच करवाई। स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजी और जांच करवाई तो पता चला अस्पताल का पंजीयन एक साल पूर्व ही समाप्त हो चुका है। कलेक्टर ने अस्पताल को सील करवा दिया।