राजनीतिक दल चुनाव में जैन व्यक्ति को प्रत्याशी बनाएं
जैन चेतना राजनीतिक मंच की मांग
इंदौर
आगामी विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव होने वाले चुनाव में राजनीतिक दल जैन समाज के व्यक्तियों को टिकट देकर प्रत्याशी बनाए। जैन समाज एवं मंच जैन प्रत्याशी को टिकट मिलने पर तन मन धन एवं एकता के साथ प्रत्याशी को विजयी बनाएगा। यह कहना है जैन राजनीतिक चेतना मंच के प्रदेश अध्यक्ष श्री सुभाष काला (भोपाल) का। वे रविवार को इंदौर में गोमटगिरी पर आयोजित मंच की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में सदस्यों को संबोधित कर रहे थे। आपने कहा कि इस संबंध में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं एवं पदाधिकारियों से भी मंच संपर्क कर मांग करेगा। बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी श्री हंसमुख गांधी ने की।
महामंत्री श्री प्रदीप गंगवाल ने कहा कि मंच का सदस्यता अभियान जारी है और समाज के लोग काफी संख्या में मंच की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं एवं महिलाएं भी मंच की सदस्यता ग्रहण कर रही हैं। आपने आगामी 6 अगस्त को मंच के सदस्यों का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन इंदौर में दिए जाने की घोषणा की। मंच के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने कहा कि जैन समाज के लोग आगामी होने वाली जनगणना में धर्म के कॉलम नंबर 6 में सिर्फ जैन लिखें इसके लिए मंच अभियान चलाकर समाज के लोगों को जागरूक करें ताकि जैन समाज की सही संख्या शासन के रिकॉर्ड में दर्ज हो सके।
श्री हंसमुख गांधी ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में श्री सुभाष काला के विचारों का समर्थन करते हुए कहा कि वर्तमान में हमारी जैन संस्कृति संकट ग्रस्त है, संतों पर प्रहार हो रहा है एवं तीर्थों पर अतिक्रमण ऐसी स्थिति में जैन समाज के लिए यह आवश्यक है कि वह राजनीति मैं अपना प्रभाव, प्रभुत्व एवं प्रतिनिधित्व बढ़ाएं एवं विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में जैन प्रत्याशी यदि खड़ा होता है तो उसे संगठित होकर विजयी बनाएं। बैठक में श्री गौतम जैन, मुकेश उड़ान, अरविंद सर, कमलेश कासलीवाल, ओ पी सिंघई आदि उपस्थित थे। संचालन श्री रवि बिलाला ने किया एवं आभार श्री प्रेमचंद काला ने माना।