इंदौर में जोरदार बारिश, उमस से परेशान लोगों को मिली राहत
इंदौर। इंदौर में मंगलवार को सुबह से छाए बादल शाम को बरस पड़े। इंदौर में शुरू हुई झमाझम बारिश ने लोगों को उमस से थोड़ी राहत दी। लोग अच्छी बारिश का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। हालांकि, झमाझम बारिश के कारण इंदौर की सड़कों पर पानी भरा गया और जलजमाव के कारण कई चौराहों पर जाम लग गया, जिससे राहगीरों को परेशानी उठाना पड़ी। इंदौर में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से एक कम 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान 23.3 डिग्री रहा। भोपाल स्थित मौसम केंद्र के विज्ञानियों के मुताबिक, वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र उत्तर पश्चिम मप्र और पूर्व राजस्थान पर बना है। इसके साथ ऊपरी हवा का चक्रवात 4.5 किलोमीटर ऊंचाई पर बना है। इसके असर से आगामी दिनों में इंदौर सहित मालवा क्षेत्र में नमीयुक्त दक्षिणी पश्चिमी हवा चलेगी। इसके प्रभाव से इंदौर में मंगलवार को मध्यम वर्षा होगी। 12 व 13 जुलाई को रुक-रुककर हल्की से मध्यम वर्षा होगी।