दोस्त की बाइक मांग कर लूटा था मोबाइल

उज्जैन। मंगलनाथ मंदिर में पंडिताई करने वाले युवक से मोबाइल लूटकर भागे बदमाशों को पुलिस ने पांच दिन बाद हिरासत में लिया है। मंगलवार को न्यायालय पेश कर एक दिन की रिमांड पर पूछताछ की जा रही है। बदमाशों ने दोस्त की बाइक मांगकर वारदात को अंजाम दिया था।
जीवाजीगंज टीआई गगन बादल ने बताया कि 6 जुलाई को पिपलीनाका से जूना सोमवारिया जाते समय सरस्वती स्कूल के सामने बाइक सवार 2 बदमाशों ने मंगलनाथ मंदिर में पंडिताई करने वाले युवक अमित पाठक निवासी शुजालपुर मंडावर से 22 हजार रुपए कीमत का मोबाइल लूट लिया था। सालभर से उज्जैन में रहने वाले अमित की शिकायत पर मामले लूट का प्रकरण दर्ज कर क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। वारदात करते बदमाश दिखाई दिये। जिसके आधार पर दोनों की तलाश शुरू की गई। सोमवार रात कानीपुरा रोड पर रहने वाले यश शर्मा और संजय नगर में रहने वाले दीपक चौहान को हिरासत में लिया गया। दोनों को मंगलवार दोपहर न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर पूछताछ के लिये लिया है। उनकी निशानदेही पर लूटा गया मोबाइल और बाइक जब्त की गई है। बाइक दोस्त की होना सामने आई है, जो उसकी बहन के नाम पर है। टीआई बादल के अनुसार यश के खिलाफ चिमनगंज थाने में प्रकरण दर्ज होना भी सामने आये है वह मजदूरी करता है। उसका साथी दीपक ई-रिक्शा चलता है। पैसों की जरूरत होने पर उन्होने वारदात को अंजाम दिया था। पूछताछ में कुछ ओर वारदातों का सुराग मिल सकता है।