दोबारा वारदात करने आया रतलाम का बदमाश हिरासत में

उज्जैन। 15 दिन पहले महिला यात्री का पर्स चुराकर भागा बदमाश दोबारा रेलवे स्टेशन पर वारदात करने की फिराक में आया था। जिसे जीआरपी ने हिरासत में लिया है। उससे 2 तोला वजनी सोने का मंगलसूत्र, 4 ग्राम की अंगूठी और 22 हजार कीमत का मोबाइल बरामद किया गया है।
26 जून को नागपुर के श्री अपार्टमेंट अयोध्यानगर में रहने वाली रानी अनंता नांदेकर परिवार के साथ महाकाल दर्शन करने आई थी। परिवार दर्शन करने के बाद रात में वापस लौटने के लिये रेलवे स्टेशन पहुंचा था। ट्रेन तड़के होने पर सभी पार्सल आॅफिस के पास मुसाफिर खाने में आराम करने चले गये। अनंता ने अपना पर्स सिरहाने रखा था। कुछ देर बाद उनकी नींद लग गई। तड़के जागने पर पर्स गायब था। जिसमें 2 तोला वजनी लॉकेट लगा सोने का मंगलसूत्र, 4 ग्राम की अंगूठी और 22 हजार कीमत का मोबाइल और 10 हजार रूपयों के साथ दस्तावेज रखे थे। रात में हुई चोरी की शिकायत नांदेकर परिवार ने जीआरपी थाने पहुंचकर दर्ज कराई। टीआई आरबीएस कुशवाह ने बताया कि वारदात के बाद बदमाश का सुराग तलाशने के लिये प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये गये। जिसमें बदमाश दिखाई दिया। जिसकी पहचान के प्रयास किये जा रहे थे। मंगलवार को बदमाश दोबारा स्टेशन पर वारदात की फिराक में आया था, उसी दौरान मुखबीर की सूचना पर उसे प्लेटफार्म नम्बर-1 से हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की गई। बदमाश संदीप पिता लक्ष्मीनारायण महावर निवासी गांधीनगर राधाकृष्ण मंदिर के पास औद्योगिक नगर रतलाम होना सामने आया। उसने 15 दिन पहले पर्स चुराने की वारदात कबूल कर ली। चोरी का माल बरामद करने के लिये एक टीम रतलाम रवाना की गई और उसके घर से चोरी के आभूषण और मोबाइल बरामद किया गया। पर्स में रखे 10 हजार रुपए खर्च कर दिये थे। उससे 1.52 लाख का मश्रुका बरामद किया गया है। बुधवार को उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है।

You may have missed