इंदौर धार्मिक आयोजनों के मामले में सबसे आगे
इंदौर । शहर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी इंदौर धार्मिक आयोजनों के मामले में भी सबसे आगे है..शहर में धार्मिक आयोजन लगातार जारी रहते है..इसी कड़ी में शहर के संगम नगर स्थित श्री दुर्गा गणेश मंदिर में ग्यारह दिवसीय अखंड धार्मिक अनुष्ठान चल रहा है..महारुद्र और महा मृत्युंजय यज्ञ अनुष्ठान में प्रतिदिन मंत्रोचारण के बीच आहुतियां दी जा रही है..ग्यारह दिवसीय अनुष्ठान के माध्यम से दो लाख से अधिक आहुतियां दी जाएगी..अनुष्ठान का समापन 14 जनवरी को होगा..दरअसल साल श्रावण और अधिकमास का अद्भुत संयोग बना है,जिससे श्रावण भी दो महीने तक चलेगा..ऐसे में इन दिनों शिव जी के साथ भगवान विष्णु की भक्ति का विशेष महत्त्व भी है..संगम नगर में जारी अनुष्ठान के माध्यम से अच्छी वर्षा और देश में खुशहाली के कामना की जा रही है ।