मंदिर परिसर स्त्री, पुरुष, नो जवान युवा, बालिकाएं व बच्चो की वेशभूषा का महत्व
मनावर। हिन्दु जागरण मंच मनावर ने बालिकाओं, स्त्री, पुरुष, नो जवान युवा व बच्चो की मंदिर परीसर में वेशभूषा को लेकर एक पहल की है। हिन्दु जागरण मंच ने नगर के हर मंदिर परिसर मे बैनर लगा कर एक संदेश दिया। जिसमें बताया गया है कि भारतीय संस्कृति एक सभ्य और शालीन संस्कृति है। इस संस्कृति मे वेशभूषा का एक अपना हि महत्व है। वर्तमान समय में वीचित्र बात यह है कि फटे कपड़े पहनना एक फेशन बन गया है। समाज के प्रतिष्ठित वर्ग की बालिकाएं, नो जवान युवा ऐसे कपड़े पहनकर मंदिर परिसर मे प्रवेश करते हैं। जिनको देखकर शर्म आ जाये। मंदिर परिसर मे अंग प्रदर्शन, उत्तेजक, असभ्य व अशोभनीय कपड़े जिन्स, टी- शर्ट, हार्फ पेंट, लोवर, बारमुंडा, शार्ट्स पहनकर प्रवेश ना करे। जिसके लिए हिन्दु जागरण मंच मनावर ने नगर के हर मंदिर परिसर मे एक बैनर द्वारा एक संदेश पहुंचाया है। सभी इस दिशा मे जागृत हो और हमारे इस संकल्प का अच्छे से सहयोग करें। जसमे संगठन के जिला संयोजक बद्री चॉयल, जिला सह संयोजक यशपाल चैहान, नगर सयोजक दीपक ठाकुर, नगर सह संयोजक अरुण विश्वकर्मा, शुभम जेन, अमर सेन, विक्की चैहान, विशाल धनगर, तुसार तोमर, सागर पटवा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
रिपोर्ट कौशिक पंडित