मास्टर ट्रेनरों को जिला पंचायत में दिया प्रशिक्षण, ईव्हीएम कमीशनिंग व मतदान प्रक्रिया की दी जानकारी
देवास। विधानसभा निर्वाचन के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनरों को जिला पंचायत सभाकक्ष में प्रशिक्षण डॉ समीरा नईम व अन्य प्रशिक्षकों ने दिया। प्रशिक्षण में विधानसभा क्षेत्र देवास, सोनकच्छ, बागली, हाटपीपल्या और खातेगांव के लिए नियुक्त मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे। विधानसभानुसार नियुक्त मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षण लेकर विधानसभा क्षेत्र में प्रशिक्षण देंगे। मास्टर ट्रेनरों को ईव्हीएम कमीशनिंग एवं मतदान प्रक्रिया के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में बताया गया कि निर्वाचन आयोग के निदेर्शो का अच्छे से पालन करें। सभी सौपे गये दायित्वों का निर्वहन अच्छे से करे।