आपदा बाढ़ की स्थिति निर्मित होने पर प्रबंधन हेतु बनाई कार्य योजना:- अध्यक्ष भरावा

खाचरोद :- नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद भरावा द्वारा बताया कि मानसून के मद्देनजर विधायक दिलीप सिंह गुर्जर जी के निर्देश पर आपदा प्रबंधन की एक बैठक नगर पालिका में आयोजित की गई। जिसमें नगर में स्थित ऐसे नाले व सड़क मार्ग जहाँ पर बाढ़ की स्थिति निर्मित होती है, कि सफाई करवाई जाने के निर्देश दिए तथा पानी के बहाव में यदि कोई रोक लगी हो तो उसे हटवाने के निर्देश दिए। साथ ही बी एल पाटीदार को प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया।

साथ ही कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि तालाब, नालो, घरों में पानी भरने की स्थिति निर्मित होने पर गैंग को तुरंत आपदा स्थल पर पहुंचना होगा। मकानों एवं कच्ची बस्ती में पानी भरने की स्थिति में रहवासी से मकान खाली कराकर नगर पालिका द्वारा चिन्हित की गई जगह शासकीय विक्रम महाविद्यालय नागदा रोड एवं माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 उज्जैन दरवाजा में पहुँचाया जावे।

साथ ही आपदा प्रबंधन के दौरान उपयोग में आने वाली सामग्री कुल्हाड़ी, दाऊ संबल, रससी, गेती पावडे तगारिया, सफाई उपकरण कीटनाशक, फिनाइल पंप जनरेटर पेड़ कटिंग मशीन आदि आवश्यक सामग्री एक जगह पर रखने के निर्देश कर्मचारियों को दिए।

बी. एल. पाटीदार इंजीनियर द्वारा बताया की गैंग टीम प्रभारी एवं सहयोगी टीम के अंतर्गत कुल 32 कर्मचारियों की ड्यूटी आपदा प्रबंधन हेतु लगाई गई है। जिनके मोबाइल 24 घंटे चालू रहना चाहिए। मुख्य अधिकारी एवं सहयोगी टीम द्वारा कभी भी सुचना होने पर तत्काल कर्मचारी को उपस्थित होना अनिवार्य है।

उक्त बैठक नगरपालिका स्थित सभाकक्ष में रखी गई। उसके पश्चात संपूर्ण आपदा प्रबंधन के अंतर्गत आने वाले जलभराव क्षेत्र का दौरा अध्यक्ष भरावा, उपाध्यक्ष दिनेश ठन्ना, पार्षद प्रकाश डाबी, संजय नंदेडा,नमित वनवट एवं कर्मचारियों के साथ पुरे नगर का दौरा किया व शेष सफाई कार्य 2 दिन में पूरे करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए।

You may have missed