जी-20 की बैठक को लेकर इंदौर पुलिस ने किए कड़े इंतजाम

इंदौर । आगामी 19 , 20 और 21 जुलाई को ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में जी-20 की बैठक का आयोजन होना है जिसमें पहले 2 दिन अलग-अलग देशों के एग्जीक्यूटिव यहां विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे तो वहीं तीसरे और अंतिम दिन 29 देशों के मंत्री इस बैठक में शामिल होंगे वही विश्व स्तर पर होने वाली इस बैठक को लेकर पुलिस विभाग ने भी अपनी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं जिसके तहत सीसीटीवी और व्यापक पुलिस बल की सहायता से पूरी बैठक की सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाएगा वही आज मीडिया से चर्चा करते हुए क्राइम ब्रांच डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसीटीवी सहित अन्य एडवांस तकनीक के माध्यम से पूरी बैठक पर निगरानी रखी जाएगी साथ ही रिजर्व पुलिस बल की सहायता से भी इस बैठक में व्यापक सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाएगा।