उज्जैन में श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर मास्टर प्लान, तीन थानों की पुलिस अलर्ट
उज्जैन। सावन माह में बाबा महाकाल के दर्शन के लिए देश के कोने- कोने से भक्त उज्जैन पहुंच रहे हैं। ऐसे में भक्तों के साथ चैन स्नैचिंग, पर्स चोरी और मारपीट जैसी घटनाएं भी सामने आ रही है। भक्तों के बीच में घुसकर वारदात करने वालों की पुलिस पहचान कर रही है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के आदेश पर पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। ऐसा ही नजारा शंकराचार्य चौराहा पर देखने को मिला । यहां बड़ी संख्या में पारदी समुदाय के डेरे हैं। थाना महाकाल, सेंटर कोतवाली और खाराकुआ के करीब 20 पुलिस जवान और अधिकारियों ने ढेरों की चेकिंग की और सख्त हिदायत दी कि यदि कोई भी किसी भी अपराध में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।