अंगारेश्वर में रात 2 बजे से अनाधिकृत पंडित  भातपूजा नहीं करवा सकेंगे, जाली लगाई

– प्रशासन ने की मंदिर में सुरक्षा, कोई भी आदि रात को खोल लेता था
दैनिक अवंतिका उज्जैन। 
अंगारेश्वर महादेव मंदिर में अब तीज त्यौहार के दौरान भीड़ होने पर रात 2-3 बजे से ही अनाधिकृत पंडितों के द्वारा भात पूजन आदि कार्य नहीं कराया जा सकेगा। प्रशासन ने मंदिर के आसपास सुरक्षा के लिए स्टील की नई जाली लगवा दी गई है।
पहले जाली नहीं होने से मंदिर आसपास से पूरी तरह से खुला था और कोई भी व्यक्ति अंदर जाकर पूजन पाठ कर सकता था। कलेक्टर व एसडीएम के निर्देश के बाद मंगलनाथ मंदिर प्रशासक केके पाठक ने अंगारेश्वर मंदिर के सहायक प्रशासक गोपाल शर्मा से चर्चा के बाद मंदिर में स्टील की जाली तथा गेट लगवाया दिया गया। यह निश्चित ही बरसों पुरानी मांग तो थी, अपितु सुरक्षा की दृष्टि से भी अतुलनीय कार्य हुआ है। मंदिर पर गेट एवं जाली नहीं होने से अंगारेश्वर महादेव मंदिर पर अनाधिकृत पंडितों के द्वारा समय से पूर्व ही भात पूजन करवाने की शिकायत थी। जिससे मंदिर को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा था। इससे चांदी की जलाधारी की भी सुरक्षा होगी। साथ ही मंदिर की आय में भी काफी इजाफा होगा। अब यदि किसी अनाधिकृत पंडित सुबह 7 बजे से पहले भात पूजन कराता है तो संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही होगी।

You may have missed