हैदराबाद: उड़ते विमान में दहशत में आए पैसेंजर्स..

नई दिल्ली। हैदराबाद से दिल्ली जा रही इंडिगो फ्लाइट के उड़ान भरते ही एक पैसेंजर ने इमरजेंसी गेट का कवर खोल दिया। क्रू मेंबर ने उसे ऐसा करते देखा तो तुरंत उसे हटाकर कवर लगा दिया।

सनकी यात्री ने खोल दिया इमरजेंसी गेट! धारा 336 के तहत FIR दर्ज

क्रू मेंबर ने मामले की शिकायत दिल्ली एयरपोर्ट पर की। फ्लाइट के लैंड होते ही यात्री को हिरासत में ले लिया गया। उसके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये घटना 8 जुलाई की है।

यात्री की सीट इमरजेंसी गेट के पास थी…

एयरपोर्ट के सूत्रों ने बताया कि घटना के बाद इमरजेंसी एग्जिट के कवर को तुरंत ठीक किया गया और यात्री को विमान में दूसरी सीट पर स्थानांतरित किया गया।   इंडियन एयरलाइंस के उड़ान सुरक्षा के पूर्व निदेशक एसएस पनेसर ने कहा, अगर कवर हटा दिया जाता है तो हैंडल खुला रहता है और यह किसी भी कारण से हवा में खुल सकता है और यह विमान के लिए खतरनाक है।

सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ धारा 336 के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।  साथ ही चालक दल द्वारा दिए गए निर्देश का पालन करने से इनकार करने पर विमान नियमों की धारा 22 भी लगाई गई है।