बरसात के पानी से रतलाम मार्ग की मलवासा पुलिया पर खार पुर आने से परेषान ग्रामीणो

खाचरौद:- नगर खाचरौद से रतलाम के बीच मलवासा ग्राम में पुलिया का स्तर बहुत नीचे होने से सदा बारीष का भराव होने से छोटी पुल पर हमेषा पानी आने से दोनो साईड का आवागमन घंटो बंद रहता है। जिससे रतलाम मार्ग बंद हो जाता है। कई बार ग्रामवासीयो द्वारा विधायक ,ग्राम पंचायत, अधिकारी राजस्व , तहसीलदार को कई बार ज्ञापन देकर पुलिया की ऊॅचाई से निर्माण किया जाये ताकि रतलाम आने जाने का मार्ग अवरूद्व न हो लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हूई हर बार आष्वासन दिया जाता है। इस बार गत रात्रि को तेज वर्षा होने से पुलिया जलमग्न हो गई जिससे आवागमन पुन: बंद हो गया। ग्रामीणजनो का आक्रोष बढ़ गया। ग्राम हतनारा के सरपंच प्रतिनिधि मुकेष पाटीदार पुलिया का स्तर ऊॅची करवाने के लिये पानी मे बैठ गये। मुकेष पाटीदार के साथ राहुल परमार, विजय सोल्टिय, पंकज बामनीया, रवि परमार भी पानी मे बैठ गये। जब तक पुलिया के निर्माण को कोई ठोस स्थाई समाधान नही हो तब तक पुलिया के बीच पानी में बैठ गये। थोड़ी देर में पुलिस प्रषासन व अधिकारीयो का अमला आया और ग्रामीणो से निवेदन किया कि कृपया अनषन बंद करे व यातायात को संचालित किया जा सके। परन्तु कोई अनषनकर्ता उठने को तैयार नही हुवे ओर ग्रामीणजन अनषन की संख्या बड़ती गई। जिसे देखकर पुलिस प्रषासन द्वारा जिला अधिकारीयो को सुचना दी गई। जिला अधिकारी द्वारा मौका स्थल पर आकर समस्या का निदान दिलाने का शीघ्र आष्वासन दिया गयां।