इंदौर में जी-20 : विदेशी मेहमान करेंगे 56 दुकान पर डिनर, आमजन की एंट्री रहेगी बंद

 

इंदौर। शहर में 19 से 21 जुलाई तक ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में होने वाले जी-20 की एप्लायेंट वर्किंग ग्रुप और लेबर व एप्लायेंट मिनिस्टर्स की तीन दिनी बैठक की तैयारियां जोरों से चल रही है। खास बात यह कि इसमें शामिल होने वाले विभिन्न देशों के मंत्रियों और वीआईपी के लिए इस बार 21 जुलाई को आखिरी दिन डिनर देश के प्रसिद्ध इंदौर के 56 दुकान पर होगा। इसमें 20 देशों के मंत्री वीआईपी सहित जनप्रतिनिधि शामिल होंगे।
विदेशी मेहमानों और वीआईपी की मौजूदगी के कारण 21 जुलाई को 56 दुकान पर आमजन की इंट्री नहीं रहेगी। यहां वे ही मेहमान आ सकेंगे जिनके नाम विदेश मंत्रालय द्वारा जारी सूची में रहेंगे। 56 दुकान क्षेत्र में दुकानदारों व कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड रहेगा। विदेशी मेहमानों को कई प्रकार के लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे। इसके साथ ही सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था रहेगी। ग्लोबल इन्वनेस्टर्स समिट, एनआरआई सम्मेलन में 56 दुकान के लजीज व्यंजन पूर्व में ही देश-विदेश में अपने आप में अलग पहचान बन चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इंदौर में 56 दुकान और सराफा के जायके की तारीफ कर चुके हैं। इसी कड़ी में अब इंदौर की ओर से विदेशी मेहमानों को जी-20 मीटिंग के आखिरी दिन यह न्योता है। इसके लिए 56 दुकान के दुकानदार मेहमानों को जायकेदार डिशेज की तैयारियों में लगे हैं।