सरपंच ने मगराना चौराहे के गड्डे में डलवाई मुरम बोल्डर
पड़ाना। पड़ाना की अंदरुनी सड़क पुरी तरह से जर्जर है और गड्डों के कारण लोग परेशान है लेकिन पीडब्ल्यूडी द्वारा इसकी समस्या का निदान नहीं कराया जा रहा है। स्थिति यह है कि मगराना-आसारेटा चौराहे को जोड़ने वाली सड़क पर ऊंचाई के कारण पड़ाना की तरफ से जाने वाले राहगीरों को परेशानी होती है। इसी परेशानी का हल करते हुए पड़ाना सरपंच गोकुल प्रसाद दुगारिया के द्वारा अच्छी गुणवत्ता का मुरम-बोल्डर मंगवाकर गड्डें में डलवाया गया ताकि आवागमन के समय कोई बाइक सवार गिरकर चोटिल न हो क्योंकि आए दिन लोग यह गिरकर चोटिल हो रहे थे। ग्रामीणों ने सरपंच श्रीदुगारिया का इस पहल पर आभार प्रकट किया है।