प्रतिभावान जरूरत मंद बच्चो को दी गई सहायता
बड़नगर। गीता भवन न्यास समिति प्रतिभावान व जरूरत मंद बच्चौ को पढ़ाई हेतु फिस, स्कुल युनिफार्म, कॉपी, किताब, का वितरण करती रहती है। उसी कड़ी में श्री श्रवण गुरूकुल एकेडमी स्कुल में विद्यांध्यन करने वाली बालिकाओ में कु. राशि पिता राजकुमार मोरवाल कक्षा 7 वी में 96.80 प्रतिशत प्राप्त किये हैं उक्त जरूरतमंद परिवार को 8 वी में प्रवेश शुल्क एवं उक्त फिस ड्रेस, कॉपी, किताबे हेतु 12000 रुपए का चेक प्रदान किया। उपरोक्त सहयोग राशी ऋषभ नीमा सी.ए. के माध्यम से बालिका को प्रदान कि गई। इसी प्रकार कु. देवीका माता पुजा निवासी बम कॉलोनी रेल्वे स्टेशन को स्कुल ड्रेस, कॉपी, किताबे नि:शुल्क गीता भवन के द्वारा सहयोग किया गया। स्मरण रहे गीता भवन द्वारा समय – समय पर प्रतिभावान बच्चौ को जरूरतमंद परिवार के बच्चौ को सहयोग किया जाता हैं। संस्था अध्यक्ष हरिकिशन मेलवाणी ने ऐसे जरूरत मंद परिवार जिनके बच्चे टॉप करते है। वो आकर गीता भवन से सम्पर्क कर सकते हैं। उपरोक्त आयोजन में हरगोविन्द मेलवाणी, राजेन्द्र कोसर, रमेश राठौर, योगेश आचार्य, उषा पण्डया, बिहारीलाल शर्मा, विनोद मकवाना आदि उपस्थीत थें। जानकारी संजय कुमावत ने दी ।