वेतन विसंगतियों व नियमितीकरण की मांग का विधायक को सौंपा ज्ञापन

देवास। मप्र आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका मिनी कार्यकर्ता सहायिका संघ के पदाधिकारियों ने विधायक गायत्री राजे पवार को अवगत कराया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी कार्यकर्ता के मानदेय में बढ़ोतरी 11 जून को की गई थी, जिसमें मिनी कार्यकर्ता, सहायिका के लिए 1500 की घोषणा की थी जिसमें संचनालय से आदेश 750 रुपए का ही निकाला। जबकि घोषणा 1500 की हुई थी। विधायक को ज्ञापन देकर कहा कि मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया जाए। मुख्यमंत्री की योजनाएं लाडली लक्ष्मी, लाडली बहना योजना को शत प्रतिशत करने में आंगनबाड़ी कर्मचारी मुख्य कड़ी है। ज्ञापन में मांग की गई कि मानदेय में हुई विसंगति को ध्यान में रखकर मानदेय बढ़ाया जाए। विधायक गायत्री राजे ने आश्वासन दिया कि इस विसंगति को दूर करने के लिए दो दिवस का समय चाहिए मैं भोपाल संचनालय में बात करती हूं एवं मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाती हूं। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रंजना राणा, उपाध्यक्ष रानी सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष रुकमणी यादव, संभाग अध्यक्ष जरीना खान, सोनू जाधव, कुंता बैरागी सहित सैकड़ों आंगनबाडी कार्यकर्ता, सहायिका, मिनी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।