सावन की शिवरात्रि में रात्रि 9 से 10 तक घर घर भगवा बाबा महाकाल का विशेष पूजन अभिषेक
रुनीजा। इस वर्ष अधिक मास के चलते 2 , 2 सावन होने से बाबा शिव की भक्ति का एक विशेष योग बना हुआ है 2 माह तक बाबा भोले के भक्त शिव आराधना करने में लगे हुए हैं।शिव मंदिरों व शिवालयों दिन भर पैजा अर्चना का दौर चल रहा। कावड़ यात्री भी बोल बम के साथ नाचते झूमते शिव के धाम पहुच रहे हैं। इसी कड़ी में प्रसिद्ध शिव पुराण कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा सावन की शिवरात्रि के अवसर पर 15 जुलाई की रात्रि में 9:बजे से 10: बजे तक विशेष आॅनलाइन पूजा अर्चना का आयोजन किया गया । इस पूजा-अर्चना में देशभर से शिवभक्त 1 घंटे के अभिषेक और अनुष्ठान में रात्रि में लगे रहे ।इसी कड़ी में शहर से लेकर गांव तक पूजा-अर्चना का दौर देखा गया। घर घर अभिषेक हो रहा , जय करो के साथ बाबा की पूजा में तल्लीन थे। इसके पूर्व दिन में शिव भक्तों के द्वारा इस अनुष्ठान के लिए पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा बताई गई पूजन सामग्री को एकत्रित करते व खरीददारी करने में लगे रहे। दुकानों पर भीड़ लगी रही और लोग उत्साह से खरीददारी करते रहे तथा रात्रि 9:बजे का इंतजार करते रहे जैसे ही रात्रि 9:00 बजे आस्था चैनल पर पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया लोग भगवान की आराधना में लगे रहे और अपनी मनोकामना की पूर्ति के लिए यह विशेष शिवरात्रि का अनुष्ठान कर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त किया।