पर्यावरण की शुद्धता के लिए कम पानी में विकास करने वाले पौधे लगाए
मनावर । नन्ही दुनिया/केशव विद्यापीठ मनावर में श्रावण के पवित्र माह में हरियाली अमावस्या के पर्व पर बच्चों द्वारा पौधारोपण किया पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधों के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए कम पानी में विकास करने वाले पौधे लगाए गए।
बच्चे न केवल पौधों को लगाएँगे बल्कि बड़े भी करेंगे…
पौधों से वन बनता है । वन वन्य जीवों की आवास स्थली है । औषधियों का भंडार है । कईं जनजातियों का निवास है । राष्ट्र की संपदा है।स्कूल के सबसे छोटे.विधार्थी अरज जैन अरघ जैन ने पौधा रोपण किया मेधांश पाटीदार ने अपने विचार व्यक्त किए।सभी बच्चों ने पौधा रोपण के गीत गाए देश हमे देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे सूरज हमे रोशनी देता हवा नया जीवन देती है। शिक्षिकाओं ने बच्चों को जानकारी दी ।ऋतु आशीष शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया । ओर सभी बच्चो को अपने अपने घरों में एक एक पौधा लगाना है।
रिपोर्ट कोशिक पंडित