विशाल एवं रसद समरसता संकल्प
मनावर। भाजपा नेता जिला पंचायत सदस्य समरसता संकल्प महा कावड़ यात्रा को लेकर आयोजक शिवराम गोपाल कन्नौज मार्गदर्शन में विशाल कावड़ यात्रा चली । शिवराम कन्नौज ने आज सोमवती अमावस्या 17 जुलाई 2023 सोमवार को ग्राम बड़दा ग्राम हनुमतया हनुमंतेश्वर महादेव मंदिर तक 17 किलोमीटर तक कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया यात्रा का 12 वर्ष है यात्रा उनके पिताजी भाजपा नेता पूर्व सरपंच जिला पंचायत सदस्य गोपाल कन्नौज ने प्रारंभ की थी यात्रा में हजारों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे है इस बार यात्रा में आकर्षण मंदसौर की प्रसिद्ध गायिका हिना डांगी गुजरात के प्रसिद्ध गायक विक्रम चौहान गुजरात की प्रसिद्ध गायिका तोरल राठवा स्पेशल डीजे ढोल काशी के साथ प्रस्तुति दी । ग्राम हनुमंत्या में जलाभिषेक के बाद विशाल भंडारा भी रखा गया ।
रिपोर्ट कोशिक पंडित