सहारा के निवेशकों के लिए गुड न्यूज, शीघ्र मिलेगा डूबा पैसा
नई दिल्ली। सहारा ग्रुप की कंपनियों में अपनी गाढ़ी कमाई को इन्वेस्ट करके फंसने वाले निवेशकों के लिए यह बड़ी राहतकारी खबर है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह मंगलवार 18 जुलाई को सहारा रिफंड पोर्टल लॉन्च करेंगे। 18 जुलाई, 2023 यानी मंगलवार को सुबह 11 बजे इस पोर्टल को लॉन्च किया जाएगा। अमित शाह अटल अक्षय ऊर्जा भवन में इस पोर्टल को लॉन्च करेंगे। यह पोर्टल उन निवेशकों का पैसा वापस दिलाने के लिए लॉन्च किया जा रहा है, जिनके निवेश की अवधि पूरी हो गई है। इस पोर्टल पर सहारा के निवेशकों को पैसा वापस पाने की पूरी प्रोसेस के बारे में बताया जाएगा।