प्रधानमंत्री मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल बेमिसाल विकास यात्रा के समापन बोले सांसद फिरोजिया
आलोट । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष के कार्यकाल जनता के हित के होकर बेमिसाल है 9 वर्षों के कार्यकाल में भारत भर में सड़कों का जाल बिछा है स्वास्थ्य ,शिक्षा रेलवे के क्षेत्र में भी काफी कार्य हुए हैं जो उल्लेखनीय है , उक्त बात सांसद अनिल फिरोजिया ने स्थानीय सर्किट हाउस पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही है उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में बहुत कम लोगों का आवास मिलते थे लेकिन आज 9 वर्षों के कार्यकाल में भारत के कोने कोने में सैकड़ों लोगों को मकान बनाने के लिए आवास राशि दी है, और आज भी दी जा रही है जल जीवन योजना के तहत हर घर को नल के माध्यम से शुद्ध पानी पीने का मिलेगा यह योजना शीघ्र ही मूर्त रूप लेगी , आलोट से गरोठ रोड की भी स्वीकृति के प्रयास किए जा रहे हैं सुपर कॉरिडोर दिल्ली मुंबई रोड उज्जैन लोकसभा विधानसभा से गुजरा है इसका भी उपयोग क्षेत्र की जनता कर सकेगी , विक्रमगढ़ आलोट रेलवे स्टेशन का भी कायाकल्प होगा , और शीघ्र ही अन्य ट्रेनों का स्टॉपेज भी कराने के प्रयास किए जा रहे हैं ,पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत के कार्यकाल में क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है , क्षेत्र के विकास के लिए काफी कार्य हुए हैं ,आयुष्मान कार्ड में हजारों लोगों का निशुल्क इलाज हुआ है , जब पत्रकारों ने निजी अस्पतालों द्वारा आयुष्मान कार्ड के तहत इलाज नहीं करने से लोगों को हो रही परेशानी का पूछा तो उन्होंने कहा कि जिन अस्पतालों ने आयुष्मान कार्ड धारित व्यक्ति के इलाज के दौरान पैसा लिया है और शासन से भी ले लिया है ऐसे अस्पतालों को जांच कर ब्लैक लिस्ट घोषित किए हैं अन्य अस्पताल भी आयुष्मान कार्ड से जोड़े जा रहे हैं जिससे लोगों को परेशानी नहीं होगी ।आलोट शासकीय चिकित्सालय में सोनोग्राफी के 200 रूपये लिए जाने के आरोप के जवाब में कहा कि वहां से टेक्नीशियन को हटा दिया गया है और जहां भी भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं उन सब लोगों पर कार्यवाही होगी।उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत द्वारा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की भी सराहना की है इस दौरान पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत भी उपस्थित थे ।
आलोट से निलेश जाॅंगलवा