भगवती माता मेले में माता के दर्शन को उमड़ी भीड़
बड़नगर। प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी अति प्राचीन भगवती माता मंदिर बड़नगर पर सोमवार हरियाली व सोमवती अमावस्या को एक दिवसीय विशाल मेले का आयोजन किया गया। माता को घेवर, फैनी, मिठाइयों का भोग लगाया गया। मेले में व्यापारियों ने मेले में खिलौने, झूले, मिठाइयो, नारियल आदि की दुकानें लगाई। सुबह से ही मंदिर पर महिला व पुरुषों ने लंबी लाइनों में खड़े होकर महामाया भगवती, अन्नपूर्णा, त्रिपुरा सुंदरी तीनों माताओं के दर्शनों का लाभ लिया और मेले का आनंद लिया। जानकारी पुजारी महंत जितेंद्र भारती व पवन भारती ने दी।