गांधीवादी चिंतक कुलश्रेष्ठ जी की स्मृति में औषधीय पौधे लगाए
जगोटी । वरिष्ठ गांधीवादी, समाजसेवी, शिक्षाविद श्री कृष्ण मंगल सिंह कुलश्रेष्ठ की स्मृति में जगोटी से छ: किमी पश्चिम में गांगी नदी के तट पर स्थित प्राचीन श्री बिल्वकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में सोमवती अमावस्या को औषधीय पौधे लगाए व उनकी सुरक्षा व संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर मंदिर के पुजारी जगदीश गिरी गोस्वामी, क्षिप्रा नंद गिरी, सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल बाहेती, पूर्व सरपंच हाकमसिंह आंजना, पूर्व उपसरपंच अशोक हेड़ा, बद्रीलाल पटेल, कमलसिंह राजपूत, संजय पुरी, सत्यनारायण बैरागी, जगदीश डाबिया, भंवरलाल परमार, अनंत शर्मा जगोटी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक गण मौजूद थे। श्री बिल्वकेश्वर महादेव के दर्शन हेतु नियमित आने वाले क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने वषार्काल में गांगी नदी के तट पर 101 औषधीय पौधे लगाने का संकल्प लिया है।