पुलिस कार्रवाई पर महामंडलेश्वर नाराज, महिला टीआई को कहा ऐसी कितने ही बना दिए हमने टीआई

उज्जैन । धार्मिक नगरी उज्जैन में बड़ी संख्या में साधु संत निवास करते हैं। इसी दौरान महाकाल थाना क्षेत्र में महामंडलेश्वर मंदाकिनी देवी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की घटना सामने आई है। जिसकी शिकायत लेकर महामंडलेश्वर महाकाल थाने और महिला थाने पहुंची। यहां संत का कहना है कि पुलिस ने कम धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

महामंडलेश्वर के साथ हुई छेड़छाड़ मध्य प्रदेश सरकार पर लगाए गंभीर आरोप..

जिसको लेकर उन्होंने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी खरी-खोटी सुनाई है। इधर, दूसरे दिन महामंडलेश्वर संतों के साथ पुलिस कंट्रोल रूम एसपी कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने इसकी शिकायत एसपी से की और कहा कि पुलिस ने कम धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। छेड़छाड़ और मारपीट की बड़ी धाराओं में प्रकरण दर्ज होना चाहिए। यही नहीं संत ने महिला टी आई पर गंभीर आरोप लगाए कि महिला टीआई का बयान लेने का तरीका ठीक नहीं है। इस तरीके से बयान नहीं दिए जाते। यहां इस दौरान महामंडलेश्वर ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे कितने ही टीआई हमने बना दिए हैं।