जोरदार बारिश ने खोली निगम की पोल, शास्त्री नगर के घरों में भराया पानी
उज्जैन। प्रदेश सहित शहर में रुक-रुक कर बारिश का दौर चालू है। शहर में भी कई दिनों से बारिश हो रही है। सोमवार को भी शहर में इंद्रदेव जमकर मेहरबान हुए। शहर में हुई पहली जोरदार बारिश ने ही निगम की पोल खोल कर रख दी है। जगह-जगह लोगों के घरों में पानी भरा गया। निगम का शहर का सीवरेज सिस्टम यहां फेल होते हुए नजर आया। नगर निगम द्वारा हर वर्ष गर्मी के समय में ही शहर की सभी छोटी- बड़ी नालियों को बारिश के मद्देनजर पूर्ण रूप से साफ किया जाता है, जिससे कि बारिश के समय जलभराव की स्थिति नहीं रहे। सोमवार को हुई जोरदार बारिश से वार्ड क्रमांक 46 के अंतर्गत आने वाली शास्त्री नगर की 1 एवं 2 नंबर गली के अलावा जगह-जगह पानी भरने की समस्या रही। यहां लोगों के घरों में पानी भरा गया। गौरतलब है कि क्षेत्रीय रहवासियों द्वारा कई बार इसको लेकर निगम के अधिकारी को अवगत कराया गया है, लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस पूरे क्षेत्र में ड्रेनेज को लेकर वर्षों पुरानी समस्या बनी हुई है। सूत्रों की मानें तो निगम के अधिकारियों ने केवल फाइलों में ही नाले बना रखे हैं। हकीकत में वार्डों में कहीं भी ड्रेनेज के लिए नाले नहीं बने हुए हैं। क्षेत्रीय रहवासी श्री शर्मा ने बताया कि सोमवार को हुई बारिश से पूरे क्षेत्र में सभी के घरों में पानी भरा गया। यह समस्या वर्षों से है, जिसका समाधान आज तक नहीं हुआ है।