जलालखेड़ी में समस्याओं का अम्बार, ग्रामीण जी रहे नारकीय जीवन

उज्जैन। कलेक्टर कार्यालय पर जनसुनवाई प्रति मंगलवार को लगाई जाती है। यहां पर पीड़ित अपनी समस्या बताता है। कई समस्याओं का तो हाथों हाथ निराकरण भी हो जाता है और कई समस्या सालों चलने के बाद भी हल नहीं हो पाती। बड़नगर रोड धर्म बंगला के पास जलालखेड़ी के लोग अपनी मूलभूत सुविधा वाली समस्या लेकर आए। पानी की टंकी शौचालय जैसी समस्या बनी हुई है। ग्राम पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सही काम नहीं किया जा रहा है। इसके कारण ग्रामीणों में अभी भी जनता को शासन की कई सुविधाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

You may have missed