शिप्रा नदी फिर उफान पर, छोटा पुल डूबा, मंदिर हुए जलमग्न

उज्जैन। शहर सहित आसपास के क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से मंगलवार को फिर शिप्रा उफान पर रही। सिंहस्थ द्वार छोटी रपट पुल पूरी तरह डूबा रहा। इसके साथ ही घाटों से लगे छोटे बड़े मंदिर भी पानी में डूबे हुए नजर आए। सावन माह में मां शिप्रा दूसरी बार उफान पर आई है। मां शिप्रा ने शहरवासियों को दर्शन दिए हैं। सावन का महीना होने से शहर सहित शहर के आसपास से श्रद्धालु बड़ी संख्या में मां शिप्रा में स्नान हेतु आ रहे हैं। ऐसे में शिप्रा के घाटों पर भीड़ बनी हुई है। स्थानीय प्रशासन एवं होमगार्ड द्वारा सुरक्षा को देखते हुए घाटों पर होमगार्ड एवं पुलिस बल को बढ़ा दिया गया है। ढाबा रोड से सिंहस्थ द्वार बड़नगर को जोड़ने वाले छोटे पुल पर बैरिकेड लगाकर रास्ता बंद कर दिया गया है। होमगार्ड के जवान लगातार पेट्रोलिंग कर नजर बनाए हुए हैं।

You may have missed